चमोली:गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने किसान आंदोलन के समर्थन में अनोखी तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान लोगों के एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे हाथ में सड़क चौड़ीकरण की मांग की तख्ती दिखाई दी.
बता दें, बीते 53 दिनों से नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग धरना दे रहे हैं. लोगों ने 17 दिनों से भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है. लेकिन उत्तराखंड सरकार की तरफ से सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. इससे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है.