चमोली: तेज बारिश की वजह से प्रदेश की नदियां उफआन पर हैं. बारिश से इंसानों के साथ-साथ जानवरों की जान भी मुसीबत में है. चमोली के घाट विकासखंड स्थित नंदाकिनी नदी के अचानक उफान पर आने से नदी के बीच बने टापू में फंस गई. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से गाय को बचाया और सुरक्षित किनारे पर लाया.
नंदाकिनी नदी में फंसी गाय, लोगों ने रस्सी की मदद से बचाया - People rescued cow trapped
चमोली के घाट विकासखंड स्थित नंदाकिनी नदी के अचानक उफान पर आने से नदी के बीच बने टापू में फंस गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाय को सुरक्षित नदी से निकाल लिया.
नंदाकिनी नदी में फंसी गाय
ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़: बारिश से दरक रही पहाड़ी, खौफ में जिंदगानी
गाय फंसे होने की सूचना पर घाट पुलिस चौकी से पुलिस के जवान रेस्क्यू उपकरणों के साथ नदी किनारे पहुंचे. तेज बहाव के बीच स्थानीय युवक पानी में कूद नदी उस पार गया और रस्सी के सहारे गाय को सुरक्षित किनारे लाया.