उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: 12 किलोमीटर कंधे पर उठाकर ग्रामीणों ने मरीज को पहुंचाया अस्पताल - सड़क मार्ग बंद होने के कारण बीमार को कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल

चमोली जिले के दूरस्थ गांव सड़क मार्ग अवरुद्ध होने पर ग्रामीणों ने 12 किलोमीटर पैदल चलकर बीमार शख्स को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया.

चमोली
चमोली

By

Published : Feb 1, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 2:23 PM IST

चमोली:जोशीमठ विकासखंड के सबसे दूरस्थ क्षेत्र डुमक कलगोठ में बर्फबारी के बीच पैदल रास्ता बन्द है. ऐसे में गांव के एक बीमार शख्स को ग्रामीणों ने कंधे पर उठाकर कई मीलों सफर तय करके जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया.

12 किलोमीटर कंधे पर उठाकर ग्रामीणों ने मरीज को पहुंचाया अस्पताल.

आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी देवभूमि के दूरस्थ गांवों में हालात अब भी बद से बदतर ही हैं. हम बात कर रहे हैं चमोली जिले के दूरस्थ गांव डुमक की. इनदिनों बर्फबारी के कारण गांव के हालात बेहद खराब हैं. सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है. ऐसे में गांव के एक बीमार शख्स को ग्रामीणों ने कंधे पर बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया.

मरीज को लादकर पहुंचाया अस्पताल.

पढ़ेंः तीर्थनगरी में बड़ा घपला, करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं जल रही स्ट्रीट लाइटें

ग्रामीणों की मदद से बीमार व्यक्ति को पीपलकोटी स्थित सड़क तक पहुंचाया गया. करीब 12 किलोमीटर के पैदल रास्ते के बाद बीमार को टैक्सी में बैठाकर गोपेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल मरीज को स्वास्थ्य लाभ है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details