चमोलीः कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौणा छिड़ा के पास भारी भरकम चट्टान टूट कर आ गिरा. जिससे हाईवे पूरे तरह से बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. हाईवे बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, करीब तीन की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को खोला जा सका. जिसके बाद वाहन सवार लोग अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए.
कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे पर दरकी चट्टान, 3 घंटे तक परेशान रहे लोग - चमोली में सड़क बंद
Karnaprayag Gwaldam Highway Closed चमोली में तीन घंटे तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. परेशानी की वजह कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे बंद होना था. यह हाईवे चट्टान दरकने से बंद हो गया था. जिसे करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोला जा सका.
![कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे पर दरकी चट्टान, 3 घंटे तक परेशान रहे लोग Karnaprayag Gwaladam Highway closed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-10-2023/1200-675-19854857-thumbnail-16x9-highway.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 25, 2023, 5:17 PM IST
जानकारी के मुताबकि, आज दोपहर के समय कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे पर मौणा छिड़ा के पास पहाड़ी से चट्टान टूट गया. जिससे बोल्डर और मलबा हाईवे पर आ गया. जिसके चलते हाईवे पूरी तरह से बंद गया. हाईवे बंद होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. ऐसे में जिन्हें जरूरी काम से कहीं जाना था, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वाहन चालक और सवारी हाईवे खुलने का इंतजार करने लगे. वहीं, लोगों का कहना था कि उन्हें जरूरी काम से जाना था, लेकिन हाईवे बंद होने से उनका काम होना मुश्किल हो गया.
वहीं, हाईवे बंद होने की सूचना पर बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और मलबा हटाने में जुटी. आखिरकार 3 घंटे बाद हाईवे को आवाजाही के लिए खोल दिया. तब जाकर वाहन चालकों और सवारियों ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा कि इन दिनों बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कुछ स्थानों पर सड़क कटिंग का काम किया जा रहा है. जिसके चलते सड़क कटिंग के दौरान ब्लास्टिंग की जा रही है. ब्लास्टिंग की वजह से चट्टान खिसकने की बात कही जा रही है.