उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पानी की समस्या से लोग हलकान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - Chamoli water problem news

चमोली का जिला मुख्यालय गोपेश्वर पेयजल की किल्लत से जूझ रहा हैं. गोपेश्वर के कई मोहल्लों में बीते कई महीनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. जिससे आए दिन उपभोक्ताओं को कई दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है.

water-problem
water-problem

By

Published : Apr 16, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 2:27 PM IST

चमोली:प्रदेश में जहां एक ओर जंगल आग से धधक रहे हैं वहीं स्थानीय लोगों को पानी की परेशानी से भी दो-चार होना पड़ रहा है. भीषण गर्मी के बीच चमोली का जिला मुख्यालय गोपेश्वर पेयजल की किल्लत से जूझ रहा हैं. गोपेश्वर के कई मोहल्लों में बीते कई महीनों से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. जिससे आए दिन उपभोक्ताओं को कई दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है.

पानी की समस्या से लोग परेशान

गौर हो कि गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में पानी की किल्लत बढ़ी, लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पेयजल की किल्लत को लेकर विभागीय अधिकारियो के ऑफिस के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि पानी के लिए अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिलते हैं और धरातल पर कार्य नहीं होता है.

गोपेश्वर में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण.

पढ़ें:वन मंत्री हरक सिंह रावत ने फिर संभाला मोर्चा, बुझाई जंगल की आग

अधिकारी नहीं सुनते गुहार

बता दें कि गोपेश्वर के कुंड मोहल्ले सहित सुभाष नगर मोहल्ले में बीते 2 माह से से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. लोग अपने घरों से कई दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी भरने को मजबूर हैं. वहीं विभागीय अधिकारी मामले पर कुछ बोलने के बजाय पल्ला झाड़ रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्राकृतिक स्रोतों में पानी सूखने के कारण पेयजल आपूर्ति में दिक्कतें सामने आ रही हैं. लेकिन पेयजल की किल्लत के समाधान को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Last Updated : Apr 17, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details