थराली: कोराना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. यहां तक की लोगों को अपने घरों के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. वहीं, बात अगर थराली विकासखंड के लोलटी ,तुंगेश्वर, सुनाऊ, माल बज्वाड़, मेल्ठा गांवों की करें तो आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. इन बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों में कम लेकिन सड़क और दुकानों के बाहर ज्यादा लोग बैठे दिखाई दिये.
वहीं, अधिकांश दुकानों के बाहर ग्राहकों के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले नहीं बनाए गए हैं. वहीं, दूरस्थ मेल्ठा गांव में एक दुकानदार पेंट का डिब्बा हाथ में लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए स्वयं अपनी दुकान के बाहर गोला बनाने में लगे हुए थे. हालांकि, अभीतक इन क्षेत्रों में कोई भी संदिग्ध नहीं मिला है.