थराली: नगर पंचायत की ओर से क्षेत्र में गरीब लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा नगर में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए भी चारा पत्ती, भूसा और पानी की व्यवस्था समय-समय पर की जा रही है. साथ ही लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है.
उत्तराखंड: यहां लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रही जनता, पुलिस हुई परेशान - थराली न्यूज़
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश में अपने पांव पसार चुका है. जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए खाद्यान्न की पूरी व्यवस्थाएं थराली, ग्वालदम और देवाल के समस्त क्षेत्रोंं में मुहैया कराई जा रही है.
नगर क्षेत्र हो या गांव में हर जगह पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को सामाजिक दूरी बनाने की अपील भी की जा रही है. बावजूद, इसके थराली के कुछ इलाकों में लोग अभी भी सामाजिक दूरी नहीं बना रहे हैं. लोग अपनी गाड़ियों में सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं.
पढ़े: उत्तराखंड के लिए बुरी खबर, 26 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
अब लॉकडाउन का पालन न होने पर पुलिस ने अपने तेवर सख्त कर दिए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी. लॉकडाउन के नियम न मानने की सूरत में लोगों के खिलाफ मुकदमा और गिरफ्तारी की कारवाई भी की जाएगी.