रुद्रप्रयाग/चमोलीः वायुसेना के मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक ने गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मशीनों के पार्ट समेत और कई भारी वाहन ले जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. आज सुबह 6 बजे चिनूक हेलीकॉप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से मशीनों के पार्ट लेकर केदारनाथ धाम के लिए पहली उड़ान भरी. इस दौरान चिनूक ने टैक्टर, ट्रक आदि भारी सामान केदारनाथ पहुंचाए. यह चिनूक आगामी दो दिनों तक में पोकलैंड समेत अन्य सामग्री पहुंचाएगा.
दरअसल, केदारनाथ धाम में साल 2013 की आपदा के बाद से लगातार पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं. आपदा के बाद केदारनाथ धाम में मशीनों को पहुंचाने के लिए वायुसेना के मालवाहक हेलीकाप्टरों का सहारा लिया जा रहा है. इससे पहले एमआई-26, एमआई-17 आदि हेलीकाप्टरों से केदारनाथ धाम में मशीने पहुंचाई जा चुकी है. अब चिनूक हेलीकॉप्टर से धाम में भारी मशीनों को पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ घाटी में कम ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई
बीते कुछ दिन पहले वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने धाम में सफल ट्रायल लैंडिंग की थी. जिसके बाद चिनूक ने साल 2018 में क्षतिग्रस्त हुए एमआई-17 हेलीकॉप्टर के मलबे को अपने साथ ले गया था. मंगलवार सुबह चिनूक हेलीकॉप्टर ने गौचर से केदारनाथ धाम के लिए दो बार उड़ानें भरी. इस दौरान हेलीकॉप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से धाम में टैक्टर, ट्रक आदि का सामान पहुंचाया.