थराली:चमोली जनपद के थराली में लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 20 लाख रुपए की लागत से केदारबगड़ में दो साल पहले बनाई गई पार्किंग अब शोपीस बनकर रह गई है. आलम ये है कि दो साल से स्थानीय प्रशासन एक भी वाहन को इस पार्किंग में पार्क कराने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है. वहीं, जिम्मेदार नगर पंचायत थराली भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
इसको लेकर स्थानीय जनता और व्यापारियों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है. उनका कहना है कि महकमे के अधिकारी सरकारी धन का दुरुपयोग करने में जुटे हुए हैं. क्योंकि वाहन पार्किंग की बजाय बाजारों में आधा किलोमीटर तक सड़कों के दोनों छोर पर खड़े नजर आते हैं, जिससे थराली-देवाल मोटरमार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है.