उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भविष्य बदरी में होगा भव्य मंदिर का निर्माण, अमेरिका से पंकज ने दान किए 1.45 करोड़

भविष्य बदरी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए अमेरिका के एक श्रद्धालु ने दिन किये एक करोड़ 45 लाख.

भविष्य बदरी.

By

Published : Jun 11, 2019, 7:22 PM IST

चमोली: जोशीमठ-मलारी हाई-वे स्थित तपोवन गांव के पास भविष्य बदरी के भव्य मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए अमेरिका में रह रहे अप्रवासीय पंकज कुमार ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) को एक करोड़ 45 लाख रुपये दान दिये हैं. मंदिर समिति ने स्थानीय लोगों से भी भविष्य बदरी मंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की है.

मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 45 लाख की राशि दान करने वाले पंकज कुमार अमेरिका के टेक्सास शहर में सूचना प्रद्योगिकी सेक्टर में कार्य करते हैं. मंदिर समिति के अध्य्क्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि पंकज कुमार ने भविष्य बदरी मंदिर के निर्माण की इच्छा जताई थी, जिसमें मंदिर समिति ने सहमति दी है. इसके बाद पंकज ने मंदिर निर्माण के लिए दान किया, जो राशि मंदिर समिति को मिल चुकी है.

पढ़ें-आम के शौकीनों के लिए बुरी खबर, स्वाद के लिए चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

उन्होंने बताया कि जल्द ही मंदिर का भव्य निर्माण शुरू कर दिया जाएगा, जिससे तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा होगा और उत्तराखंड का पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वर्तमान में भविष्य बदरी मंदिर का आकार छोटा सा है. शीतकाल के दौरान यहां मंदिर परिसर और उसके आसपास का इलाका पूरी तरह से बर्फ से ढक जाता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भविष्य में जब बदरीनाथ हाई-वे पर स्थित पटमिला नामक स्थान पर दो पहाड़ टूट कर आपस मे मिल जाएंगे तो बदरीनाथ जाने का मार्ग पूरी तरह बंद हो जाएगा. तीर्थयात्रियों के पास बदरीनाथ जाने का कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा तब भविष्य बदरी में ही भगवान बदरी विशाल के दर्शन होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details