चमोली: जोशीमठ-मलारी हाई-वे स्थित तपोवन गांव के पास भविष्य बदरी के भव्य मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए अमेरिका में रह रहे अप्रवासीय पंकज कुमार ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) को एक करोड़ 45 लाख रुपये दान दिये हैं. मंदिर समिति ने स्थानीय लोगों से भी भविष्य बदरी मंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील की है.
मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 45 लाख की राशि दान करने वाले पंकज कुमार अमेरिका के टेक्सास शहर में सूचना प्रद्योगिकी सेक्टर में कार्य करते हैं. मंदिर समिति के अध्य्क्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि पंकज कुमार ने भविष्य बदरी मंदिर के निर्माण की इच्छा जताई थी, जिसमें मंदिर समिति ने सहमति दी है. इसके बाद पंकज ने मंदिर निर्माण के लिए दान किया, जो राशि मंदिर समिति को मिल चुकी है.