खटीमा/बेरीनाग/चमोली/कालाढूंगीः प्रदेश के 12 जिलों में 21 अक्टूबर यानि कल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना होगी. मतगणना पूरी होने के बाद परिणामों की घोषणा भी की जाएगी. मतगणना को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए हैं. वहीं, पुलिस की टीम ने मतगणना को लेकर कई जगहों पर ब्रीफिंग भी की.
खटीमाः 30 टेबलों पर 300 कर्मचारी करेंगे मतगणना
खटीमा के मंडी परिषद में पंचायत चुनाव की मतगणना की जाएगी. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. यहां पर 30 टेबलों पर 300 कर्मचारी मतगणना कार्य करेंगे. कल सुबह 8 बजे से 59 ग्राम प्रधान, 46 क्षेत्र पंचायत और छह जिला पंचायत सदस्यों के पदों की मतगणना होगी.
वहीं, मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दो इंस्पेक्टर, दो एसओ, 18 सब इंस्पेक्टर, 90 पुलिस कॉन्स्टेबल और आधा सेक्शन महिला पीएससी की तैनाती की गई है. सभी टेबलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिससे किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पंचायत चुनावः जिपं अध्यक्ष पद पर अनुसूचित जनजाति को आरक्षण, यहां देखें लिस्ट
बेरीनागः 14 टेबलों पर होगी मतगणना, प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज
सोमवार को बेरीनाग के राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में मतगणना की जाएगी. जिसके लिए निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. निर्वाचन अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए हैं और सात चक्रों में मतगणना होगी.
बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर नहीं आने दिया जाएगा. रविवार को विकास खंड सभागार में पास बनवाने के लिए भारी भीड़ लगी रही. वहीं, मतगणना के कुछ की घंटे शेष बचे होने के कारण प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं.