उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पंचायत चुनावः प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले की उल्टी गिनती शुरू, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

उत्तराखंड में कल पंचायत चुनाव की मतगणना की जाएगी. जिसे लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. मतगणना की उल्टी गिनती शुरू होते ही प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं.

Polls counting

By

Published : Oct 20, 2019, 9:46 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 11:05 PM IST

खटीमा/बेरीनाग/चमोली/कालाढूंगीः प्रदेश के 12 जिलों में 21 अक्टूबर यानि कल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना होगी. मतगणना पूरी होने के बाद परिणामों की घोषणा भी की जाएगी. मतगणना को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए हैं. वहीं, पुलिस की टीम ने मतगणना को लेकर कई जगहों पर ब्रीफिंग भी की.

मतगणना को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पूरी की तैयारी.

खटीमाः 30 टेबलों पर 300 कर्मचारी करेंगे मतगणना
खटीमा के मंडी परिषद में पंचायत चुनाव की मतगणना की जाएगी. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. यहां पर 30 टेबलों पर 300 कर्मचारी मतगणना कार्य करेंगे. कल सुबह 8 बजे से 59 ग्राम प्रधान, 46 क्षेत्र पंचायत और छह जिला पंचायत सदस्यों के पदों की मतगणना होगी.

वहीं, मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दो इंस्पेक्टर, दो एसओ, 18 सब इंस्पेक्टर, 90 पुलिस कॉन्स्टेबल और आधा सेक्शन महिला पीएससी की तैनाती की गई है. सभी टेबलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिससे किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पंचायत चुनावः जिपं अध्यक्ष पद पर अनुसूचित जनजाति को आरक्षण, यहां देखें लिस्ट

बेरीनागः 14 टेबलों पर होगी मतगणना, प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज
सोमवार को बेरीनाग के राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में मतगणना की जाएगी. जिसके लिए निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. निर्वाचन अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए हैं और सात चक्रों में मतगणना होगी.

बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर नहीं आने दिया जाएगा. रविवार को विकास खंड सभागार में पास बनवाने के लिए भारी भीड़ लगी रही. वहीं, मतगणना के कुछ की घंटे शेष बचे होने के कारण प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार की निकाली शव यात्रा, डेंगू को महामारी घोषित कर मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग

चमोलीः कल होगा 755 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
चमोली जिले में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 755 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल हो जाएगा. जिला निर्वाचन विभाग ने सोमवार को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले के सभी नौ विकासखंडों में मतगणना कार्य सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा.

मतगणना के लिए जिले के दशोली, घाट, पोखरी और नारायणबगड़ में 10-10 टेबल लगाई गई है. जोशीमठ और थराली में 8-8 कर्णप्रयाग व गैरसैंण में 12-12 और देवाल में 6 टेबल लगाई गई है. जबकि, 17 टेबल आरक्षित की गई है. जिसमें देवाल में एक और बाकी विकासखंडों में दो-दो टेबल आरक्षित हैं.

ये भी पढ़ेंःऑल वेदर रोड निर्माण के चलते घाट पेयजल योजना बंद, एनएच और जल संस्थान के बीच खींचतान बना रोड़ा

कालाढूंगीः मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम
विकासखंड कोटाबाग में पुलिस प्रशासन ने मतगणना को लेकर ब्रीफिंग की. इस दौरान रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने पुलिस फोर्स को जरूरी दिशा निर्देश दिए. मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं.

कोटाबाग के बालिका इंटर कॉलेज में मतगणना के लिए तीन जगह बैरिकेडिंग किया गया है. मतगणना के लिए 7 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना के दौरान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.

Last Updated : Oct 20, 2019, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details