उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ में फूटा कोरोना 'बम', 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से रोपवे का संचालन बंद - Chamoli Latest News

उत्तराखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. वहीं चमोली के जोशीमठ में आज 27 लोग कोरोना पॉजिटिव (chamoli corona positive) पाये गये हैं.

chamoli
कोरोना

By

Published : Jan 9, 2022, 6:50 PM IST

चमोली: जिले के जोशीमठ में आज 27 लोग कोरोना पॉजिटिव (chamoli corona positive) पाये गये हैं. अधिकांश कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रोप-वे के संचालन को रोकने के आदेश दे दिये हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर रही है.

कोरोना की रोकथाम को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग विभिन्न स्थानों पर रैंडम सैंपलिंग कर रहा है. बीते दिन जोशीमठ में स्थिति जीएमवीएन रोप-वे के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित गये थे. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों लोगों के संपर्क में आये अन्य लोगों की जांच की.

पढ़ें-पौड़ी में 40 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर भी शामिल

जांच में रविवार को 27 अन्य लोग संक्रमित पाये गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित लोगों को जहां होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं इन लोगों के संपर्क में आये अन्य लोगों की जांच भी की जा रही है. वहीं डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि अधिकतर कर्मचारियों के संक्रमित पाये जाने के बाद रोप-वे का संचालन बंद करने के आदेश भी दे दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details