चमोली: जोशीमठ के मनोहर बाग वॉर्ड मे निरंतर बढ़ रहे भू-धंसाव (Landslide in Joshimath) को देखते हुए जीएमवीएन ने बड़ा फैसला लिया है. जीएमवीएन ने जिला प्रशासन के सुझाव पर रोपवे के संचालन को बंद (Operation of Auli ropeway stopped in Joshimath) करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने आदेश जारी कर दिए हैं. अब औली जाने वाले सैलानियों को सड़क मार्ग से ही औली पहुंचना होगा.
गौरतलब है कि रोपवे टावर नंबर एक से लगी भूमि भी निरंतर भू-धंसाव की चपेट में आ रही है. पूर्व में लोगों की सुरक्षा के दृष्टि से नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल रोपवे का संचालन बंद करने का आग्रह किया था. बुधवार को अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने मनोहर बाग के स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रोपवे के टावर नंबर एक का भी निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर पर्यटकों व स्थानीय निवासियों की सुरक्षा के लिए रोप वे का संचालन बंद करने का सुझाव दिया. जिसके बाद निगम प्रशासन ने रोप वे संचालन को बंद करने का निर्णय लिया है.