चमोली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली ने जिला अस्पताल गोपेश्वर में 27 मई से 10 जून तक ओपीडी बंद करने का निर्णय लिया है. इस दौरान जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवा और गर्भवती महिलाओं से जुड़े केस डॉक्टरों द्वारा देखे जाएंगे.
जिला अस्पताल गोपेश्वर में 10 जून तक OPD बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू - District Hospital Gopeshwar
मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली ने जिला अस्पताल गोपेश्वर में 27 मई से 10 जून तक ओपीडी बंद करने का आदेश दिया है.
![जिला अस्पताल गोपेश्वर में 10 जून तक OPD बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू OPD closed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7354187-800-7354187-1590492606843.jpg)
जिला अस्पताल गोपेश्वर में 10 जून तक OPD बंद.
जिला अस्पताल गोपेश्वर में 10 जून तक OPD बंद.
ये भी पढ़ें:दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'
जिला अस्पताल गोपेश्वर में कोरोना पॉजिटिव 15 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वॉर्ड में किया जा रहा है. जिसकी वजह से दूसरे मरीजों के बीच संक्रमण ना फैले, इसलिए सीएमओ केके सिंह ने ओपीडी सेवा बंद करने का निर्देश दिया है. इस दौरान जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को देखा जाएगा.
Last Updated : May 26, 2020, 8:12 PM IST