चमोली: आगामी 15 मई को भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. वहीं, देशभर में जारी लॉकडाउन का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है. इस बार बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी सहित मंदिर से जुड़े 28 लोग ही भगवान बदरीनाथ की अखंड ज्योति के दर्शन कर सकेंगे.
चमोली जिला प्रशासन ने 15 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने और लॉकडाउन के दौरान धाम में रहने वाले लोगों की सूची तैयार की है. इस बार देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु कपाट खुलने के मौके पर शामिल नहीं हो सकेंगे.
15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट. पढ़ें:एक फोन पर CM ने लिया एक्शन, बीमार को एयरलिफ्ट कर गैरसैंण से पहुंचाया देहरादून
चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी, धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी व अन्य पूजा स्थलों से जुड़े 28 लोगों को ही कपाट खोलने के दौरान मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गयी है. साथ ही धाम परिसर में सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि लॉकडाउन के बीच कपाट खुलने के मौके पर आम लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं, धाम में सभी लोगों के लिये मास्क पहनने को अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को धाम के मुख्य प्रवेश द्वार, लक्ष्मी द्वार सहित विभिन्न स्थलों को सैनेटाइज करने का काम किया जाएगा.