उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत - हादसे में चालक दिगंबर सिंह चौहान की मौत

जोशीमठ में जीरो बैंड के पास एक कार करीब 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक दिगंबर सिंह चौहान की मौत हो गई.

car accident in joshimath
जोशीमठ में कार खाई में गिरी

By

Published : Jan 22, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 7:58 PM IST

चमोलीःजोशीमठ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीरो बैंड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ नगर क्षेत्र में जीरो बैंड के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त गोरंग गांव निवासी अशोक सकलानी घटनास्थल के कुछ दूर पर खड़े थे. उन्होंने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

जोशीमठ में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून ऋषिकेश हाईवे पर कोहरे का कहर, आपस में टकराई तीन कारें, कई घायल

वहीं, टीम ने रेस्क्यू कर कार चालक को खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जोशीमठ कोतवाली प्रभारी राजेंद्र खोलिया ने बताया कि कार जोशीमठ से चाई गांव की ओर जा रही थी. जिसमें चाई गांव निवासी चालक दिगंबर सिंह चौहान (उम्र 42 वर्ष) की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jan 22, 2022, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details