उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: आंधी-तूफान से वेटिंग रूम पर गिरा आम का पेड़, युवक की मौत - बदरीनाथ नेशनल हाईवे

चमोली में मंगलवार शाम को वेटिंग रूम पर बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना बदरीनाथ नेशनल हाईवे 7 पर लंगासू के पास हुई.

Chamoli
Chamoli

By

Published : Apr 19, 2022, 8:26 PM IST

चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मंगलवार 19 अप्रैल को हुई हल्की बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी. वहीं, आंधी-तूफान ने मुश्किलें भी बढ़ा दी है. मंगलवार शाम को आए आंधी-तूफान में बदरीनाथ नेशनल हाईवे 7 पर लंगासू के पास एक वेटिंग रूम पर बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया है. इस पेड़ के नीचने दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घायल को वेटिंग रूम से निकालकर 108 के जरिए सीधे उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा. वहीं, पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गिरीश चंद्र डिमरी (58) पुत्र जयंती प्रसाद डिमरी और अनिल (33) पुत्र दशमू लाल के साथ ही कुछ बच्चे भी आंधी-तूफान से बचने के लिए वेटिंग रूम में बैठे हुए थे. तभी एक आम का पेड़ टूटकर वेटिंग रूम पर गिर गया.
पढ़ें-हल्द्वानी के जंगल में मिली सड़ी गली लाश, पुलिस शिनाख्त करने में जुटी

इस हादसे में गिरीश चंद्र डिमरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल के पैर में गंभीर रूप से चोट लग गई. सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने तत्काल अनिल को हॉस्पिटल भेजा. वेटिंग रूम में मौजूद बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई थी. सड़क पर पेड़ गिरने की वजह से बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बाधित हो गया है. संबंधित विभाग की टीम पेड़ को काटकर मार्ग को खोलने का प्रयास कर रही है.

वनाग्नि पर हो पाएगा काबू: इन दिनों चमोली के जंगल भीषण आग में जल रहे है. वनाग्नि के कारण कई हेक्टेयर भूमि जलकर राख हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को हुई बारिश के बाद वन विभाग वनाग्नि पर काफी हद तक काबू पा सकता है. शाम को चमोली के गोपेश्वर, जोशीमठ और पोखरी इलाके में अच्छी बारिश हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details