चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मंगलवार 19 अप्रैल को हुई हल्की बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी. वहीं, आंधी-तूफान ने मुश्किलें भी बढ़ा दी है. मंगलवार शाम को आए आंधी-तूफान में बदरीनाथ नेशनल हाईवे 7 पर लंगासू के पास एक वेटिंग रूम पर बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया है. इस पेड़ के नीचने दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घायल को वेटिंग रूम से निकालकर 108 के जरिए सीधे उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा. वहीं, पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गिरीश चंद्र डिमरी (58) पुत्र जयंती प्रसाद डिमरी और अनिल (33) पुत्र दशमू लाल के साथ ही कुछ बच्चे भी आंधी-तूफान से बचने के लिए वेटिंग रूम में बैठे हुए थे. तभी एक आम का पेड़ टूटकर वेटिंग रूम पर गिर गया.
पढ़ें-हल्द्वानी के जंगल में मिली सड़ी गली लाश, पुलिस शिनाख्त करने में जुटी