उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमालयन थार के मांस के साथ एक गिरफ्तार, केदारनाथ वन प्रभाग में किया था शिकार - चमोली ताजा समाचार टुडे

वन विभाग की टीम ने हिमालयन थार के मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हिमालयन थार का शिकार करने वाले हथियार भी बरामद हुए हैं. मामला केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग का है.

Chamoli
आरोपी से बरामद सामान

By

Published : Dec 1, 2021, 11:02 AM IST

चमोली: वन विभाग की टीम ने हिमालयन थार के मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हिमालयन थार का शिकार करने वाले हथियार भी बरामद हुए हैं. मामला केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग का है.

केदारनाथ वन प्रभाग की वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोपेश्वर के पास ग्वाड़ गांव से एक व्यक्ति को हिमालयन थार के मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मांस का परीक्षण करवाने के लिए उसे लैब भेजा जा रहा है, जिसके बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- कोर्ट ने स्मैक तस्कर को सुनाई तीन साल की सजा, 50 हजार का लगाया जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details