चमोलीः जिले के पुरसाड़ी जेल से फरार दो कैदियों में से एक को पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पॉक्सो एक्ट में उम्रकैद की सजा काट रहा सजायाफ्ता अभी भी फरार है. जिसकी धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चमोली की पुरसाड़ी जेल से दो कैदी संदिग्ध परिस्थितियों में फरार हो गए थे. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. चमोली के रांगतोली का रहने वाला नवीन और नेपाल मूल का दीपक राणा जेल अधिकारियों को छकाते हुए एक साथ फरार हो गए थे. जिस पर पुलिस और जेल प्रशासन के संयुक्त अभियान में उनकी धरपकड़ के लिए जिले में कॉम्बिंग की थी.