उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोलीः फरार कैदियों में से एक गिरफ्तार, उम्रकैद का सजायाफ्ता अभी भी फरार - चमोली न्यूज

चमोली जेल से फरार दो कैदियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, पॉक्सो एक्ट में उम्रकैद की सजा काट रहा सजायाफ्ता अभी भी फरार है.

prisoner arrested
prisoner arrested

By

Published : Sep 2, 2020, 7:23 PM IST

चमोलीः जिले के पुरसाड़ी जेल से फरार दो कैदियों में से एक को पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पॉक्सो एक्ट में उम्रकैद की सजा काट रहा सजायाफ्ता अभी भी फरार है. जिसकी धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चमोली की पुरसाड़ी जेल से दो कैदी संदिग्ध परिस्थितियों में फरार हो गए थे. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. चमोली के रांगतोली का रहने वाला नवीन और नेपाल मूल का दीपक राणा जेल अधिकारियों को छकाते हुए एक साथ फरार हो गए थे. जिस पर पुलिस और जेल प्रशासन के संयुक्त अभियान में उनकी धरपकड़ के लिए जिले में कॉम्बिंग की थी.

पढ़ेंः चमोली: देवदूत बने पुलिसकर्मी, घायल को पैदल 15 किमी का सफर तय पहुंचाया अस्पताल

आज बड़ी सफलता के तहत पुलिस ने दशोली विकासखंड स्थित पलेठी गांव के जंगलों में दीपक राणा को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं, पॉक्सो एक्ट में उम्रकैद की सजा काट रहा नवीन अभी भी फरार है. उसकी धरपकड़ के लिए प्रयास जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details