थरालीः कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि चालक कार से नियत्रंण खो बैठा और कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक का रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, घायल चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.
शुक्रवार को थराली के कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू ऑल्टो कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक विजय सिंह नेगी (25 वर्ष) निवासी सिमलखेत अल्मोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे पुलिस बल से साथ थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह पंवार ने स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक का रेस्क्यू किया और सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.