थरालीः चमोली के देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव ओडर में एक 7 साल की मासूम बच्ची की बुखार से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बच्ची को पिछले दो-तीन दिनों से बुखार आ रहा था. लेकिन सोमवार को जब बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन मासूम को देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए. जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया था.
ओडर गांव के करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पिछले 6 महीने से बंद पड़ा है. स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में तैनात फार्मासिस्ट का कोरोना से निधन हो गया था. तब से लेकर आज तक वहां न कोई डॉक्टर और न ही कोई फार्मासिस्ट की नियुक्ति की गई है. जिसके कारण ऑर्डर गांव के लोगों को इलाज के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र चल रहा होता तो बच्ची की जान बच सकती थी.
ये भी पढ़ेंः सरकार का दावा, उत्तराखंड में नहीं होगी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी