थराली: देवाल से बिजली का पोल लेकर पिंडर घाटी खेता मानमती की ओर जा रही एक ट्राली बुशतरा बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बतया जा रहा है कि ट्राली का अगला पहिया पंचर होने की वजह से हादसा हुआ. जिसमें ट्राली बेकाबू होकर 300 मीटर खाई में गिर गई. जिसमें चालक की मौत हो गई और एक घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, देर शाम देवाल से बिजली के पोल लेकर खेता मानमती की ओर जा रही ट्राली बुशतरा बैंड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चालक शुभम पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सहारनपुर की मौके पर मौत हो गई. हादसे में नेपाली मूल का व्यक्ति घायल बताया जा रहा है.