चमोली: जिले के घाट-कुरुड़ मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार में सवार दो लोगों में से एक ही मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति का पता नहीं चला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चमोली: गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत दूसरे की तलाश जारी - कार एक्सिडेंट चमोली
जानकारी के अनुसार कार में दो लोग सवार थे. दुर्घटना में कार सवार यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घटना के बाद से कार चालक का पता नहीं चल पाया है.
आज सुबह जिले के घाट बाजार से कुरुड़ की ओर जा रही एक आल्टो कार कुमारतोली गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के अनुसार कार में दो लोग सवार थे. हादसे में कार सवार यशपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घटना के बाद से कार चालक का पता नहीं चल पाया है.
मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरिक्षक अनुज बंडवाल ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि राजस्व पुलिस द्वारा चालक की खोजबीन की जा रही है.