थराली: ग्वालदम-थराली राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाला गांव के पास एक हुंडई कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि घटना में शिक्षक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. जिसे आपातकालीन सेवा 108 के जरिए थराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.
जानकारी के अनुसार पेशे से शिक्षक दंपति गुरुवार की देर शाम करीब पौने पांच बजे बैजनाथ(बागेश्वर) से अपने घर देवराड़ा, थराली वापस लौट रहे थे. तभी थराली से करीब 8 किमी पहले ग्वालदम की ओर थाला गांव के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे शिक्षक नंदन सिंह गुसाईं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.