उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में शीतकाल के लिए वेद-ऋचाओं का वाचन बंद, आज 1800 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Badrinath Dham

बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल की पंच पूजाओं का सिलसिला जारी है. आज खड़ग पुस्तक की पूजा सम्पन्न हुई. वहीं, आज 1800 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

185848-devotees-have-visited-badrinath-dham-till-now
बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं का सिलासिला जारी

By

Published : Nov 18, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:22 PM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम में आज पंच पूजाओं के तीसरे दिन खड़ग पुस्तक पूजन के बाद भंडार गृह में रखा गया. अब वेद उपनिषदों को सम्मानपूर्वक उचित स्थान पर रखने के बाद उनका वाचन बंद कर दिया गया है. इस अवसर पर रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, देवस्थानम बोर्ड के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, सुनील तिवारी, डॉ हरीश गौड़, कृपाल सनवाल सहित तीर्थयात्री मौजूद रहे.

बता दें विश्व प्रसिद्ध भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत पंच पूजाओं के पहले दिन 16 नवंबर को श्री गणेश जी की पूजाएं, शाम को गणेश जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद किये गये. 17 नवंबर को श्री आदि केदारेश्वर भगवान के कपाट बंद हुए. अब खडग पुस्तक को भंडार में रख दिया गया है.

पढ़ें-परिसंपत्ति विवाद पर CM धामी से बोले हरीश रावत, खाली हाथ मत आइए

कल माता लक्ष्मी जी का आह्वान एवं कढ़ाई भोग चढ़ाया जाएगा. 20 नवंबर शनिवार को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. बता दें बदरीनाथ धाम में 18 नवंबर को 1,479 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. अब तक कुल 1,85,848 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंच कर दर्शन कर चुके हैं. चारधाम पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 49,50,32 हो गई है. केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए पहले ही बंद हो चुके हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे.

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details