उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वृद्ध महिला ने लगाई मकान बचाने की गुहार - कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क थराली न्यूज

थराली के सिमलसैंण की सुलोचना देवी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अपने मकान को बचाने की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला को लग रहा है कि बीआरओ द्वारा उनका मकान तोड़ा जा सकता है.

tharali chamoli
महिला ने लगाई मकान बचाने की गुहार.

By

Published : Jan 29, 2021, 7:32 AM IST

थराली: ग्राम सिमलसैंण के नागरिकों ने कर्णप्रयाग-ग्वालदम सड़क पर सिमलसैंण गद्देरे में निर्मित मोटर वैली ब्रिज को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया और वहां मौजूद मकान बचाने की गुहार लगाई है. उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार को सौंपे एक ज्ञापन में सिमलसैंण की बुजुर्ग सुलोचना देवी ने कहा कि कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर सड़क पर सिमलसैंण में बीआरओ के द्वारा वैली ब्रिज बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-BJP MLA कर्णवाल के बिगड़े बोल, किसान आंदोलन को लेकर दिया विवादित बयान

पीड़ित महिला का कहना है कि बीआरओ द्वारा पिछले बुधवार को मकान की नपाई की गई. जिससे लग रहा है कि मकान को बीआरओ द्वारा तोड़ा जा सकता है. ऐसे में उन्होंने एसडीएम से इस मकान को बचाने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details