उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विद्युत लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

चमोली के नारायण बगड़ विकास खंड में विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. विद्युत विभाग के एसडीओ ने मृतक महिला के परिजनों को तत्काल 3 लाख 20 हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने की बात कही है.

concept image
कॉसेप्ट इमेज

By

Published : Aug 26, 2020, 7:53 AM IST

चमोली:नारायणबगड़ विकास खंड के अंतर्गत भगोती गांव में एक महिला खेत में काम करने वक्त करंट की चपेट में आ गई. स्थानीय लोग आनन-फानन में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण बगड़ लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि, मंगलवार को भगौती गांव निवासी झापुली देवी पत्नी करण सिंह घर के पास खेत में घास लेने गई थी. बिजली का तार टूटे होने के कारण महिला करंट की चपेट में आ गई. ग्रामीण महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ ले गए, लेकिन तबतक महिला की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ेंःजौनपुर के विरोड़ में धूमधाम से मनाया गया जागड़ा पर्व, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

विद्युत विभाग के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि उन्होंने मौके का निरीक्षण किया. जिसमें पाया गया कि बारिश के कारण बिजली का पोल एक तरफ झुकने के कारण टूट गया था, जिससे करंट लगने से वृद्ध महिला की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतक महिला के परिजनों को तत्काल 3 लाख 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details