उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ NH पर फिर बाधित हुआ यातायात, मलबा हटाने में कर्मचारियों के छूटे पसीने - चमोली न्यूज

बदरीनाथ हाइवे के पास की पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है. बोल्डर सड़क मार्ग पर आ गए हैं, जिन्हें हटाने में निर्माणदाई संस्था को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

bardinath highway
बाधित हुआ यातायात

By

Published : Sep 4, 2020, 12:07 PM IST

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास की पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन हो रहा है. मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गये हैं. इससे राजमार्ग बाधित हो गया है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. हालांकि NHIDCL (नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) की ओर से हाइवे को खोले जाने का काम जारी है. लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह हाइवे को खोलने में कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

बाधित हुआ यातायात

दरअसल चमोली में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा ऑल वेदर रोड के तहत सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है. इससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर से लेकर बदरीनाथ धाम तक कई स्थानों पर बाधित हो गया है. गौचर, बाजपुर, क्षेत्रपाल, छिनका, भनेरपानी और लामबगड़ में राजमार्ग आए दिन बाधित हो रहा है. लेकिन अब बिरही में मौसम साफ होने के बाद पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. वहीं, सड़क पर आए बोल्डर निर्माणदाई कंपनी के लिए चुनौती बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: निकाह के 6 साल बाद दिया तीन तलाक, बीवी ने लगाई इंसाफ की गुहार

NHIDCL के अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. इसके कारण हाइवे खोलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. जैसे ही पत्थरों के गिरने का सिलसिला कम होगा, वैसे ही हाइवे खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details