चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास की पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन हो रहा है. मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गये हैं. इससे राजमार्ग बाधित हो गया है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. हालांकि NHIDCL (नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) की ओर से हाइवे को खोले जाने का काम जारी है. लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह हाइवे को खोलने में कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल चमोली में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा ऑल वेदर रोड के तहत सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है. इससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर से लेकर बदरीनाथ धाम तक कई स्थानों पर बाधित हो गया है. गौचर, बाजपुर, क्षेत्रपाल, छिनका, भनेरपानी और लामबगड़ में राजमार्ग आए दिन बाधित हो रहा है. लेकिन अब बिरही में मौसम साफ होने के बाद पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. वहीं, सड़क पर आए बोल्डर निर्माणदाई कंपनी के लिए चुनौती बने हुए हैं.