उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन-पूजन, 19 नवंबर को बंद होंगे कपाट - चमोली न्यूज

बदरीनाथ धाम में इस यात्रा सीजन में यात्रियों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. यात्रियों में भगवान के दर्शन को लेकर काफी उत्साह बना है. वहीं, बदरीनाथ की चोटियों में बर्फबारी होने से धाम में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है.

badrinath dham
बदरीनाथ धाम

By

Published : Nov 2, 2020, 7:33 PM IST

चमोली:बदरीनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बदरीनाथ में इस यात्रा सीजन में यात्रियों की संख्या 1,05887 के पार हो गई है. धाम में सोमवार शाम 5 बजे तक 1,977 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. यात्रियों में भगवान के दर्शनों को लेकर काफी उत्साह बना है. वहीं, बदरीनाथ की चोटियों में बर्फबारी होने से धाम में कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है. बता दें कि, कोरोना संक्रमण के बीच 15 जून को भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुले थे. लेकिन धाम में पुजारियों और नित्य पूजा करने के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी.

1 जुलाई से बदरीनाथ धाम में रहने वाले स्थानीय लोगों को भी भगवान के दर्शन की अनुमति मिली थी. वहीं, 25 जुलाई से शर्तों के साथ सभी लोगों को भगवान बद्रीविशाल के दर्शन की छूट दी गई थी. बावजूद इसके भी बदरीनाथ धाम में बहुत सीमित संख्या में यात्री पहुंच रहे. पिछले कुछ दिनों से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री धाम में पहुंचकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं. जिससे यात्रियों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. भगवान बदरीनाथ के कपाट के 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे, तब तक उम्मीद जताई जा रही है कि यह संख्या काफी अधिक बढ़ जाएगी.

पढ़ें:अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को करना पड़ा विरोध का सामना, धरने पर बैठे नेता

डीएम चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बदरीनाथ धाम की यात्रा में 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. धाम में निरंतर सैनिटाइज करने के लिए नगर पंचायत बदरीनाथ को निर्देशित किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details