उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NTPC अपने मृत श्रमिकों के परिजनों को देगी 20-20 लाख का मुआवजा

चमोली आपदा में अब तक कई लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं एनटीपीसी में कार्यरत श्रमिकों के परिजनों को एनटीपीसी के द्वारा मुआवजा देने की घोषणा की गई है. जिसके तहत जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए दिए जाएंगे.

chamoli
NTPC देगी 20- 20 लाख रुपए का मुआवजा

By

Published : Feb 15, 2021, 7:30 PM IST

चमोली: आपदा में मृत एनटीपीसी में कार्यरत श्रमिकों के परिजनों को एनटीपीसी के द्वारा मुआवजा देने की घोषणा की गई है. प्रोजेक्ट में काम करने वाले सभी स्थायी-अस्थायी कर्मियों के परिवारों को मुआवजा मिलेगा. एनटीपीसी के जीएम आरपी अहीरवाल ने बताया कि परियोजना में कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी. वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आपदा में मारे गए परियोजना के कर्मचारियों को 20-20 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की थी.
पढ़ें-चमोली आपदा: लापता अपनों का शव नहीं मिला तो पुतले जलाकर किया अंतिम संस्कार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद एनटीपीसी के जीएम आरपी अहरवाल ने साफ किया है कि परियोजना के तहत कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. यह मुआवजा सरकारों की ओर से दिए जाने वाले मुआवजे से अलग होगा. उन्होंने बताया जिनके शव मिल चुके हैं, उनके परिजनों को तत्काल ही मुआवजा दे दिया जाएगा, जबकि गुमशुदा के मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा.

इधर, रविवार से एनटीपीसी ने तपोवन बैराज में भी पांच जेसीबी उतार दिए हैं. जीएम अहीरवाल के मुताबिक यहां अत्यधिक मलबा जमा है. इसे पम्प के जरिए बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद मुख्य सुरंग में जाने का रास्ता खोलने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, सुरंग में पहुंचने के लिए ड्रिल का काम भी पूरा कर लिया गया है. हालांकि यहां अभी मलबा मिलने से सुरंग में जाने का प्रयास सफल नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details