देहरादून/चमोली:जोशीमठ शहर में हो रहे भू-धंसाव को लेकर लोग दहशत में हैं. वहीं, उन्हें अपना आशियाना छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाई हुई है. सीएम पुष्कर धामी ने आज प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों का हालचाल जाना. वहीं, दूसरी ओर जोशीमठ में आपदा की स्थिति बनने के पीछे एनटीपीसी द्वारा विष्णुगाड में बनाई गई सुरंग को माना जा रहा हैं, जिसको लेकर एनटीपीसी ने अपनी सफाई दी है और इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव से आपाद की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोग दहशत के साए में जी रहे हैं. इस कड़कड़ाती ठंड में लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हैं. केंद्र और राज्य सरकार लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं, जोशीमठ के इस हालात के लिए अंधाधुंध निर्माण कार्य, पहाड़ों में सुरंग खोदने को बताया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि एनटीपीसी द्वारा विष्णुगाड में एक टनल निर्माण किया गया है, जिसकी वजह से जोशीमठ शहर में दरारें पड़ रही हैं. हालांकि, स्थिति को देखते हुए सरकार ने सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है. वहीं, एनटीपीसी ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर सफाई दी है.
ये भी पढ़ें:जोशीमठ की तरह प्रदेश के कई और शहरों पर भी खतरा, एक्सपर्ट की राय पर गौर करने की जरूरत