उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की मांग के लिए NSUI का बदरीनाथ कूच, पुलिस ने पांडुकेश्वर में किया गिरफ्तार - कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का बदरीनाथ धाम कूच

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ कूच किया. हालांकि पुलिस ने पांडुकेश्वर में रोककर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

chamoli
चमोली

By

Published : Sep 13, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 8:51 PM IST

चमोलीः चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ धाम के लिए कूच किया. इस दौरान पांडुकेश्वर में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को बदरीनाथ जाने से रोकने पर कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देकर विरोध जताया.

सोमवार को कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के करीब 150 कार्यकर्ताओं ने चारधाम यात्रा खुलवाने की मांग पर बदरीनाथ धाम कूच किया. इस दौरान पांडुकेश्वर में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए रोक दिया. इसके बाद बदरीनाथ जा रहे कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारी दी. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर कुछ देर बाद बिना शर्त छोड़ दिया.

चारधाम यात्रा की मांग के लिए NSUI का बदरीनाथ कूच

ये भी पढ़ेंः देवस्थानम बोर्ड: CM के आश्वासन का भी नहीं असर, केदारधाम के तीर्थपुरोहित का आंदोलन जारी

एनएसयूआई के जिला महासचिव सूर्य प्रकाश पुरोहित का कहना है कि भाजपा सरकार कोरोना की रोकथाम की तैयारियों की स्पष्ट जानकारी न्यायालय के समक्ष नहीं रख पा रही है. इसके चलते यात्रा का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है. सरकार की इस गलती का खामियाजा ऋषिकेश से लेकर बदरीनाथ धाम तक के व्यापारियों, स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से शीघ्र चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग उठाई है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details