चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास किया था, जिसके बाद से ही छात्रों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. नाराज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आरोपी शिक्षक जो की एबीवीपी से जुड़ा था, उसका पुतला दहन किया.
एनएसयूआई सदस्य हिमांशु रावत ने कहा कि गोपेश्वर में निजी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस घटना की एनएसयूआई कड़े शब्दों में निंदा करती है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि शिक्षक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा है. जो भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को दर्शाता है.
हिमांशु ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भी तथाकथित वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया जा रहा है. प्रदेश में घट रही यह घटनाएं इस बात को दर्शाती है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को महिलाओं की कितनी चिंता है?
ये भी पढ़ें:नामी बिस्किट कंपनी का सैंपल फेल होने पर निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर पर ₹50-50 हजार का जुर्माना
बता दें कि कि छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास मामले में पुलिस पहले ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ गोपेश्वर थाने में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. छात्र नेताओं का कहना है कि प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही है. जिसके विरोध में उन्होंने पुतला दहन किया है.
क्या है मामला:मामला 17 नवंबर का बताया जा रहा है. आरोप है कि शिक्षक ने छुट्टी के बाद छात्रा को मोबाइल पर मैसेज किया और उसे गोपेश्वर के पोखरी बैंड के पास किसी सुनसान जगह पर बुलाया लिया. जहां पर वह पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगा. वहीं, जब पास बैठे स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद लोगों ने पीड़ित छात्रा से पूछताछ कि तो उसने बताया कि वह उसका शिक्षक है. ऐसे में छात्रा ने शिक्षक का मोबाइल नंबर भी स्थानीय लोगों को दे दिया. वहीं, जब लोगों ने मोबाइल पर कॉल किया तो आरोपी शिक्षक ने मोबाईल स्विच ऑफ कर दिया.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने छात्रा को उसके घर पहुंचाया. मामला जब छात्रा के परिजनों तक पहुंचा तो छात्रा के परिजनों ने पुलिस उपाधीक्षक चमोली से मुलाकात की. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद देर रात को ही पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक के गोपेश्वर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है.