अल्मोड़ा: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर परिसर में छात्र-छात्राओं से स्नातक प्रथम वर्ष एवं फाइनल सेमेस्टर की बिना परीक्षा की फीस ली जा रही है, जिसपर एनएसयूआई से जुड़े कार्यकताओं और छात्र-छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विवि परिसर की कक्षाओं में तालाबंदी भी की.
स्नातक प्रथम वर्ष, तृतीय वर्ष और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दिए बिना परीक्षा फीस लेने पर एनएसयूआई छात्र संगठन में आक्रोश है. इतना ही नहीं छात्रों ने कक्षाओं में तालाबंदी भी की. उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कक्षों का ताला खुलवाया तो कुछ छात्र प्रशासनिक भवन की छत पर जा चढ़े और वहां से कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस कुछ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पकड़कर थाने भी ले गई और कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया.