चमोली: त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण पर लगी रोक को हटाए जाने के बाद अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अनुसूचित जाति और जनजाति के कर्मचारियों ने चमोली के जिलामुख्यालय गोपेश्वर में बस स्टैंड सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ पुतला फूंका.
एससी-एसटी वर्ग से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने पिछड़े समाज के लोगों को उच्च पदों पर प्रतिनिधित्व करने से रोका है, जो कि एससी-एसटी वर्ग के साथ सौतेला व्यवहार है. अगर सरकार ने पदोन्नत्ति में आरक्षण समाप्त करने के निर्णय पर दोबारा विचार नहीं किया तो एससी-एसटी समाज के लोग संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने को विवश होंगे. साथ ही उन्होंने न्यायपालिका पर भी सवाल उठाया है और कहा है कि न्यायपालिका भी एससी-एसटी समाज के लोगों के खिलाफ है.