चमोली: अक्सर विवादों में रहने वाला चमोली जिला पंचायत एक बार फिर चर्चाओं में हैं. जिला पंचायत चमोली के उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी सहित 20 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन डीएम को सौंपा हैं. चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का कहना हैं कि पंचायती राज एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते दिनों शासन के आदेशों के बाद जिला पंचायत की कुर्सी से रजनी भंडारी को हटाकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने पंचायती राज एक्ट के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था, लेकिन लक्ष्मण रावत के पद ग्रहण करने के ठीक तीन दिन बाद हाईकोर्ट ने सरकार के निर्देश पर रोक लगाकर फिर से रजनी भंडारी को जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए थे.
ये भी पढ़ें:Lathicharge on Unemployed: एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी जांच, 22 दिन बाद भी गढ़वाल कमिश्नर के हाथ खाली!