चमोली: जनपद चमोली में सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त 481 पदों में से 68 पदों पर ही नामांकन हुआ है. एक पद पर एक ही नामांकन होने के कारण सभी 68 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जबकि रिक्त 413 पदों पर किसी ने भी नामांकन नहीं किया है.
प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त 18 पदों में से 16 ग्राम पंचायतों में ही नामंकन दर्ज हुआ है. देवाल ब्लॉक में ग्राम पंचायत चोटिंग तथा नारायणबगड़ में ग्राम पंचायत गडसीला में किसी ने भी प्रधान पद के लिए नामांकन नहीं किया है. ग्राम प्रधान पंचायत के लिए जिन 16 ग्राम पंचायत में नामांकन हुआ है उनमें से 13 ग्राम पंचायतों में एक ही में नामांकन हुआ है. जिसके कारण ये सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जबकि नारायणबगड़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत निलाडी तथा पोखरी ब्लॉक में ग्राम पंचायत खन्नी और भदौड़ा में प्रधान ग्राम पंचायत के लिए चुनाव होगा.
पढ़ें-अग्निपथ स्कीम: हरीश रावत बोले- चुनावी योजना, आलोचना से बचने को थमाया झुनझुना