उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली पंचायत उपचुनाव: 481 पदों में से 68 पदों पर ही हुआ नामांकन - उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव

चमोली के पंचायत उपचुनावों (Chamoli panchayat by election) में रिक्त ग्राम प्रधान पद पर 18 में से 16 ग्राम पंचायतों में ही नामांकन हुए हैं. 2 ग्राम सभाओं में किसी ने भी ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन नहीं करवाया है.

In Chamoli Panchayat by-election, nominations were filled only on 68 posts out of 481 posts.
481 पदों में से 68 पदों पर ही हुआ नामांकन

By

Published : Jun 16, 2022, 7:33 PM IST

चमोली: जनपद चमोली में सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त 481 पदों में से 68 पदों पर ही नामांकन हुआ है. एक पद पर एक ही नामांकन होने के कारण सभी 68 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जबकि रिक्त 413 पदों पर किसी ने भी नामांकन नहीं किया है.

प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त 18 पदों में से 16 ग्राम पंचायतों में ही नामंकन दर्ज हुआ है. देवाल ब्लॉक में ग्राम पंचायत चोटिंग तथा नारायणबगड़ में ग्राम पंचायत गडसीला में किसी ने भी प्रधान पद के लिए नामांकन नहीं किया है. ग्राम प्रधान पंचायत के लिए जिन 16 ग्राम पंचायत में नामांकन हुआ है उनमें से 13 ग्राम पंचायतों में एक ही में नामांकन हुआ है. जिसके कारण ये सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, जबकि नारायणबगड़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत निलाडी तथा पोखरी ब्लॉक में ग्राम पंचायत खन्नी और भदौड़ा में प्रधान ग्राम पंचायत के लिए चुनाव होगा.

पढ़ें-अग्निपथ स्कीम: हरीश रावत बोले- चुनावी योजना, आलोचना से बचने को थमाया झुनझुना

सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त तीनों पदों पर एक-एक नामांकन होने पर सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. गैरसैंण ब्लॉक में सदस्य क्षेत्र पंचायत मैखोली के लिए गोदाम्बरी देवी, नन्दानगर (घाट) ब्लॉक में सदस्य क्षेत्र पंचायत स्यारी बंगाली राखी देवी और सदस्य क्षेत्र पंचायत बाजबगड के लिए भूपाल सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

पढ़ें-Protest Against Agnipath: देहरादून में BJP के पोस्टर फाड़े, कुमाऊं में जबरदस्त प्रदर्शन

बता दें त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के विभिन्न कारणों से रिक्त पदों पर उप निर्वाचन के लिए जारी अधिसूचना के तहत 16 जून को नाम वापसी तथा 17 जून को निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आंवटित किए जाने हैं. अगामी 27 जून को सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा. 29 जून को 8 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना संपन्न करने के साथ ही निर्वाचन परिणाम घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details