उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 8 विकासखंडों के 110 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - चमोली हिंदी समाचार

चमोली में आज पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, नामांकन के पहले दिन 9 विकास खंडों में 8 विकासखंडों के 110 प्रत्याशियों ने अपनी ग्राम सभाओं से नामांकन किया. ये नामांकन प्रक्रिया 24 सितंबर तक चलेगी.

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

By

Published : Sep 20, 2019, 11:53 PM IST

चमोली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चमोली में भी नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. नामांकन के पहले दिन जिले के 9 विकासखंडों में से 8 विकासखंडों के 110 प्रत्याशियों ने ग्रामप्रधान के पद पर नामांकन करवाया.

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए चमोली मे भी नामांकन शुरू हो गये है. वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए जनपद के विकासखंडों में पहले दिन 30 प्रतियाशियों ने नामांकन किया, जबकि ज़िला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर 11 प्रतियाशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जनपद के दशोली विकासखंड से अभी तक किसी भी पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ है.

वहीं, जनपद के पोखरी विकासखंड में ग्राम प्रधान पद के लिए 14, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 3, घाट में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए एक, कर्णप्रयाग में ग्राम प्रधान पद के लिए 42, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए सात, वार्ड सदस्य के लिए पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किया.जबकि, गैरसैण में ग्राम प्रधान के लिए 35, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 9, वार्ड सदस्य के लिए 3 ने नामांकन दाखिल करवाया. वहीं, जोशीमठ में ग्राम प्रधान के लिए 3, वाल में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए एक, नारायणबगड़ में ग्राम प्रधान पद के लिए 11, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 3, र्ड सदस्य के लिए 2 और थराली में ग्राम प्रधान के लिए 5 ,तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामंकन किया है.

जनपद के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आज सुबह 8 बजे से ही चमोली के विभिन्न विकासखंडों से जिला पंचायत के सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने गोपेश्वर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन ही चमोली जनपद में ज़िला पंचायत सदस्य के पदों पर विभिन्न विकासखंडों से 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया साथ ही ये नामांकन प्रक्रिया 24 सितम्बर तक चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details