चमोली: गुरुवार को चमोली जिले के सभी विकासखंडों के ब्लॉक प्रमुखों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली हंसा दत्त पांडे से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष विकासखंडों से संबंधित समस्याओं को रखा और समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ब्लॉक प्रमुखों द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरों को लेकर शिकायत की गई है, जिसपर फिलहाल कार्य चल रहा है.
मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे से चमोली के सभी ब्लाक प्रमुखों ने ग्रामीण स्तर पर हो रहे कार्यों में दिक्कतों को लेकर शिकायत की है, इस दौरान देवाल से ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि मनरेगा में ग्राम प्रधानों को श्रमिकों के भुगतान में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) भी आज सभी जनप्रतिनिधियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. क्योंकि, सरकार के निर्देशानुसार सभी विकासखंडों और ग्राम पंचायतों के 13वें और 15वें वित्त के खातों को राष्ट्रीयकृत बैंको से हटाकर इंडसइंड बैंक में खोला गया है.
पढ़े-उत्तरकाशी में बसता है बुग्यालों का सुंदर संसार, लोगों ने की विकसित करने की मांग