उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में बर्फबारी के बाद दिलकश हुए नजारे, लोगों के खिले चेहरे

उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार को दिनभर बारिश हुई. साथ ही जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश भी हुई, जिससे तापमान में गिरने से ठंड बढ़ गई है.

औली में जमकर बर्फबारी

By

Published : Feb 15, 2019, 10:36 AM IST

चमोली: प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही. बात करें चमोली की तो यहां पर गुरुवार को दिनभर बर्फबारी हुई. औली में हुई बर्फबारी से जहां होटल व्यवसायियों और स्कीइंग व्यवसायियों के चेहरे खिले हैं तो वहीं स्थानीय लोगों को मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए लगातार पहाड़ों का रुख कर रहे हैं.

औली में जमकर हो रही बर्फबारी

पढ़ें-रुद्रपुर रैली में नहीं पहुंचे PM मोदी, फोन पर किया जनता को संबोधित

उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार को दिनभर बारिश हुई. साथ ही जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश भी हुई, जिससे तापमान में गिरने से ठंड बढ़ गई है.

बारिश और बर्फबारी से एक ओर जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, तो वहीं औली में जोरदार बर्फबारी होने से पर्यटन और स्कीइंग व्यवसाय से जुड़े लोगों के चहरे पर खुशी दिखाई दे रही है. स्कीइंग और होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि औली में बर्फबारी भारी मात्रा में बर्फबारी हुई है. जिससे यहां कई दिनों तक बर्फ जमी रहेगी. बताते चले कि औली उत्तराखंड का टूरिस्ट स्पॉट है, जहां साल- भर सैलानियों का तांता लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details