उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नदी के किनारे मिला नवजात का शव, परिजनों ने दूसरी बार दफनाया, जानिए क्यों - घाट में नवजात का शव

घाट मुख्यालय स्थित तहसील के पास चुफलागाड़ नदी के किनारे मिले नवजात के शव को परिजनों ने दोबारा से दफना दिया है.

newborn baby
नवजात

By

Published : Jul 11, 2020, 9:48 PM IST

चमोलीः घाट विकासखंड में चुफलागाड़ नदी के किनारे एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और छानबीन की. छानबीन में पुलिस ने परिजनों का पता लगाया और शव को उनके सुपुर्द किया. जिसके बाद परिजनों ने शव को दफना दिया.

जानकारी के मुताबिक, घाट मुख्यालय स्थित तहसील के पास चुफलागाड़ नदी के किनारे एक नवजात का शव मिला. घाट पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल नवीन ध्यानी ने बताया कि मामले में छानबीन करने के बाद मालूम हुआ कि सीएचसी घाट में घाट निवासी किसी दंपति की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी, लेकिन कुछ घंटों के बाद नवजात ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंःसुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, पत्नी और पुत्र भी संक्रमित

वहीं, शिशु की मौत के बाद परिजनों ने शव को चुफलागाड़ नदी के किनारे दफना दिया, लेकिन तेज बारिश के कारण चुफलागाड़ नदी का जलस्तर बढ़ गया. साथ ही तेज बहाव होने के कारण भू-कटाव हो गया और शव नदी में बहते हुए तहसील के पास फंस गया. वहीं, परिजनों ने एक बार फिर से शव को दफनाया दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details