उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी ने डाला राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में खलल, दूसरे दिन ही हुआ समापन - मौसम विभाग

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए औली में चल रही राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता को खत्म करने का फैसला लिया गया. बता दें कि औली में पिछले दो दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है

राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता संपन्न

By

Published : Feb 27, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Feb 27, 2019, 8:14 PM IST

चमोली: औली में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता दूसरे दिन ही समाप्त हो गई. प्रतियोगिता के दूसरे ही दिन सभी खेलों और प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया गया. जिसके बाद प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले राज्यों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिये गये. राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में हिमाचल,दिल्ली ,जम्मू और उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इसके साथ ही एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों ने भी खेलों में प्रतिभाग किया.


मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए औली में चल रही राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता को खत्म करने का फैसला लिया गया. बता दें कि औली में पिछले दो दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण औली में यातायात सेवा प्रभावित हुई है.

राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता


ओलंपिक संघ के सदस्य और औली स्कीइंग गेम्स के कॉर्डिनेटर प्रवीण शर्मा ने बताया कि औली में नेशनल स्कीइंग चैम्पिनशिप के तहत क्रास कंट्री,ज्वाईंट सलालम,पैरलल सलालम,सुपर जी रेस का आयोजन किया गया. जिसमें सुपर जी रेस में सेना कि टीम के देवेंद्र गुरंग पहले स्थान पर रहे जबकि हिमाचल के हीरा लाल दूसरे स्थान पर रहे. क्रास कंट्री 15 किलोमीटर की रेस में एसएसबी के जवान मन बहादुर गुरंग पहले स्थान पर रहे. जबकि एसएसबी के रमेश अहमद दूसरे स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में पहला स्थान आईटीबीपी की बबीता ने हासिल किया.


इससे पहले 26 फरवरी को बर्फ की चादर से ढके खूबसूरत औली में दो दिवसीय अल्पाइन स्कीईंग प्रतियोगिता की शुरआत हुई थी. जिसमें दिल्ली और जम्मू कश्मीर सहित छह टीमों ने हिस्सा लिया. उत्तराखंड के पर्यटन विभाग और ओलम्पिक संघ द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस के उच्च हिमालयी प्रशिक्षण स्कूल के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय नॉर्डिक एवं अल्पाईन स्कीईंग प्रतियोगिता की शुरूआत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने की थी.

Last Updated : Feb 27, 2019, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details