उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली: फरवरी में होगी नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप, 7 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा - auli sking

औली की ढलानों में आगामी 7 से 11 फरवरी तक राष्ट्रीय हिमक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसमें सात राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी.

national-skiing-championship-in-auli-from-7th-february
स्कीइंग चैंपियनशिप सात फरवरी से

By

Published : Jan 20, 2020, 12:21 PM IST

चमोलीः विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में आगामी 7 से 11 फरवरी तक नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. इसमें सात राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी. इस वर्ष औली की ढलानों में दिसम्बर माह से ही जमकर बर्फबारी हो रही है. ऐसे में हिमक्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए औली में हुआ भारी हिमपात वरदान साबित होगा.

औली में होगी नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप.

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए चमोली जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में रखा गया है. सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग में उम्र के आधार पर चयन किया गया है.

यह भी पढ़ेंःग्रामीणों के लिए फरिश्ता बने रिहान अशरफ, बैंकिंग जानकारियों से कराया रूबरू

सब जूनियर 12 से 14 वर्ष, जूनियर वर्ग में 14 से 16 वर्ष तथा सीनियर वर्ग में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. औली की ढलानों में अभी भी 5 से 6 फीट तक बर्फ जमी हुई है. स्कीइंग के शौकीन इन दिनों भारी संख्या में औली पहुंचकर स्कीइंग का मजा ले रहे हैं. राष्ट्रीय स्कीइंग खेलों के आयोजन को लेकर स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details