चमोलीः विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में आगामी 7 से 11 फरवरी तक नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. इसमें सात राज्यों की टीमें प्रतिभाग करेंगी. इस वर्ष औली की ढलानों में दिसम्बर माह से ही जमकर बर्फबारी हो रही है. ऐसे में हिमक्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए औली में हुआ भारी हिमपात वरदान साबित होगा.
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए चमोली जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में रखा गया है. सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग में उम्र के आधार पर चयन किया गया है.