चमोली: विश्व प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट औली में आज से राष्ट्रीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड खेलों की शुरुवात हो गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सतपाल महाराज ने औली पहुंचकर इन खेलों का शुभारंभ किया. नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग हिस्सों से आई 10 टीमों के करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. वहीं, यह चैंपियनशिप 11 फरवरी तक चलेगी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आगामी मार्च में उत्तराखंड में एडवेंचर समिट होगी. जिसके लिए अलग विभाग बनाया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड विंटर खेलों के साथ ही आगामी 2024 में चीन में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भी युवाओं को तैयार किया जाएगा.