चमोलीःऔली में शनिवार से शुरू होने जा रहे चार दिवसीय नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी हो गई हैं. चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की दस टीमों के 293 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को हुई ताजा बर्फबारी के बाद औली की फिजाओं में ठंडक बढ़ गई है.
औली में नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप की तैयारी पूरी. बता दें कि आठ से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में कई प्रदेशों की दस टीमें औली स्लोप पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए पहुंचे स्कीयर. ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ में कर सकेंगे खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन का दीदार, हॉलैंड से मंगाए गए स्पेशल बल्ब
स्कीइंग में हिस्सा लेने वाले राज्य और खिलाड़ियों की लिस्ट-
- हिमाचल प्रदेश - 56 स्कीयर
- महाराष्ट्र- 10 स्कीयर
- उत्तर प्रदेश - 10 स्कीयर
- कर्नाटक - 10 स्कीयर
- जम्मू-कश्मीर - 46 स्कीयर
- उत्तराखंड - 43 स्कीयर
- बिहार - 4 स्कीयर
- दिल्ली - 61 स्कीयर
- सेना - 28 स्कीयर
- आईटीबीपी - 25 स्कीयर
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग में 15 किलोमीटर क्रास कंट्री, क्रॉस कंट्री स्प्रिंट, 1.5 किमी स्कीइंग सलालम, सीनियर वर्ग पुरुष और महिला वर्ग की स्नो बोर्ड प्रतियोगिता होगी. साथ ही ज्वाइंट सलालम, पुरुष व महिला वर्ग की ओपन स्नो बोर्ड प्रतियोगिता, सब जूनियर वर्ग सलालम प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी.