चमोली: जिले में हो रही लगातार बर्फबारी से एनएच-58 पिछले दो महीने से बंद पड़ा है. जिसके कारण लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 10 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. जिसके कारण बीआरओ पूरी जोर-शोर से राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने की तैयारियों में जुटा है. बीआरओ की टीम ने हनुमानचट्टी से बदरीनाथ तक सड़क से बर्फ हटाने के काम शुरू कर दिया है.
बता दें कि बीआरओ ने हनुमानचट्टी से बदरीनाथ धाम तक बर्फ हटाने के लिए मशीनों के साथ मजदूरों को तैनात कर दिया है. लेकिन कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान के कारण सड़क से बर्फ हटाने के काम में दिक्कतें आ रही हैं. तमाम परेशानियों को देखते हुए भी बीआरओ सड़क खोलने के प्रयास में लगा हुआ है.