उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ एनएच-58 पर मशीनों के साथ बीआरओ की टीम तैनात, हनुमानचट्टी से शुरू हुआ बर्फ हटाने का काम - बर्फ हटाने का काम शुरू

बदरीनाथ धाम को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमानचट्टी से आगे भारी बर्फबारी के कारण अभी भी बंद पड़ा हुआ है. जिससे सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है. बदरीनाथ धाम में भी इन दिनों 12 फीट तक बर्फ जमी है. जिसे हटाने के लिए युद्ध स्तर पर बीआरओ ने काम शुरू कर दिया है

शुरू हुआ बर्फ हटाने का काम

By

Published : Mar 14, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Mar 14, 2019, 9:15 PM IST

चमोली: जिले में हो रही लगातार बर्फबारी से एनएच-58 पिछले दो महीने से बंद पड़ा है. जिसके कारण लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 10 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. जिसके कारण बीआरओ पूरी जोर-शोर से राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने की तैयारियों में जुटा है. बीआरओ की टीम ने हनुमानचट्टी से बदरीनाथ तक सड़क से बर्फ हटाने के काम शुरू कर दिया है.

शुरू हुआ बर्फ हटाने का काम


बता दें कि बीआरओ ने हनुमानचट्टी से बदरीनाथ धाम तक बर्फ हटाने के लिए मशीनों के साथ मजदूरों को तैनात कर दिया है. लेकिन कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान के कारण सड़क से बर्फ हटाने के काम में दिक्कतें आ रही हैं. तमाम परेशानियों को देखते हुए भी बीआरओ सड़क खोलने के प्रयास में लगा हुआ है.


बदरीनाथ धाम को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमानचट्टी से आगे भारी बर्फबारी के कारण अभी भी बंद पड़ा हुआ है. जिससे सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है. बदरीनाथ धाम में भी इन दिनों 12 फीट तक बर्फ जमी है. जिसे हटाने के लिए युद्ध स्तर पर बीआरओ ने काम शुरू कर दिया है. बीआरओ के कर्मचारियों का कहना है कि अप्रैल तक बदरीनाथ धाम तक राजमार्ग को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा.


वहीं लगातार हो रही बर्फबारी के कारण हाई-वे पर बर्फ की चादर जमी हुई है. जिसके कारण यातायात और रोजमर्रा के चीजों के लिए स्थानीय लोगों को भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

Last Updated : Mar 14, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details