चमोली: विश्वप्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल जोशीमठ (औली) में तीन दिवसीय नेशनल अल्पाइन स्कीइंग एंड स्नो बोर्डिंग चैम्पिनशिप का आगाज हो चुका है. औली स्थित आईटीबीपी के हिम क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.
औली में हिम क्रीड़ा स्थल में मंगलवार से तीन दिवसीय नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता और क्रॉस कंट्री खेलों के साथ नेशनल प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सूबे के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आइटीबीपी के ग्लास हाउस पहुंचकर किया. कार्यक्रम के दौरान लोकगायक दरवान नैथवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.