थराली:चमोलीजनपद और आसपास के क्षेत्रों में बीते रोज हुई जोरदार बारिश ने काफी नुकसान किया है. नारायणबगड़ विकासखंड में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नारायणबगड़ के स्वास्थ्य केंद्र में पानी घुसने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बता दें, नारायणबगड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम कक्ष, महिला वॉर्ड, पुरुष वॉर्ड और अस्पताल की गैलरी में पानी भर गया. इस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल के डॉक्टर नवीन चंद्र डिमरी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पहली बार अस्पताल में पानी भरा है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है.