चमोली: नगर पंचायत नंदप्रयाग की ओर से एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नंदप्रयाग नगर पंचायत ने सेनेट्री पैड की वेंडिंग मशीन लगाई है. जहां महिलाओं को एक रुपए में सेनेट्री पैड उपलब्ध होगा. बदरीनाथ राजमार्ग पर वेंडिंग मशीन लगने से इसका फायदा नगर की महिलाओं समेत स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को भी मिल रहा है.
मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष नंदप्रयाग डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने बताया कि आज भी पहाड़ में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं बाजार से सेनेट्री पैड खरीदने में हिचकिचाहट महसूस करती हैं. बाजार में एक सेनेटरी पैड के पैकेट की कीमत 40 रुपए है. इसको देखते हुए बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग नगर पंचायत के प्रतीक्षालय में वेंडिंग मशीन को स्थापित किया गया है.