चमोली:नंदप्रयाग-घाट सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर 4 महीनों से अधिक समय से चल रहा आंदोलन सीएम से आश्वासन मिलने के बाद खत्म हो गया है. सीएम ने आंदोलनकारियों को फोन पर जल्द ही सड़क का चौड़ीकरण काम शुरू करने की बात कही है. जिसके बाद थराली विधायक मुन्नी देवी शाह और बीजेपी जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया.
बता दें, नंदप्रयाग-घाट सड़क डेढ़ लेन चौडीकरण की मांग को लेकर 137वें दिन से आंदोलन जारी था. जबकि भूख हड़ताल के आज 101 दिन पूरे हो चुके थे. आंदोलन और जनभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते दिनों नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद घाट से देहरादून तक 254 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकालकर सड़क के शासनादेश को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की.