उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

137 दिन बाद नंदप्रयाग-घाट सड़क आंदोलन खत्म, जल्द शुरू होगा चौड़ीकरण का काम - जल्द शुरू होगा चौड़ीकरण का काम

सीएम तीरथ सिंह रावत के आश्वासन के बाद नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया है.

Nandprayag-Ghat Road Movement over
Nandprayag-Ghat Road Movement over

By

Published : Apr 20, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 9:27 PM IST

चमोली:नंदप्रयाग-घाट सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर 4 महीनों से अधिक समय से चल रहा आंदोलन सीएम से आश्वासन मिलने के बाद खत्म हो गया है. सीएम ने आंदोलनकारियों को फोन पर जल्द ही सड़क का चौड़ीकरण काम शुरू करने की बात कही है. जिसके बाद थराली विधायक मुन्नी देवी शाह और बीजेपी जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया.

137 दिन बाद नंदप्रयाग-घाट सड़क आंदोलन खत्म.

बता दें, नंदप्रयाग-घाट सड़क डेढ़ लेन चौडीकरण की मांग को लेकर 137वें दिन से आंदोलन जारी था. जबकि भूख हड़ताल के आज 101 दिन पूरे हो चुके थे. आंदोलन और जनभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते दिनों नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन बनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद घाट से देहरादून तक 254 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकालकर सड़क के शासनादेश को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की.

पढ़ें- गणेश जोशी ने CDS बिपिन रावत से उत्तराखंड के लिए मांगे सेना के डॉक्टर

सकारात्मक वार्ता होने के बाद आज थराली विधायक मुन्नी देवी शाह और बीजेपी के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने आन्दोलनस्थल पर आकर भूख हड़ताल पर बैठे आन्दोलनकारियों को जूस पिलाने के बाद आन्दोलन समाप्त कर दिया है. इस मौके पर विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि वह जल्द से जल्द डेढ़ लेन सड़क चौड़ीकरण निर्माण की दिशा में प्रयास करेगी और पूर्व में हुई डिफेक्ट कटिंग के टेंडरों में जारी धनराशि को डेढ़ लेन सडक के काम में लगाया जाएगा.

Last Updated : Apr 20, 2021, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details